शादी के बाद जेवर-नगदी लेकर फरार हुई ‘लुटेरी दुल्हन’, इसके बाद हुए नए खुलासे से हर कोई हैरान
हरिद्वार में नगदी व सोने के जेवरात लेकर फुर्र हुई ‘लुटेरी दुल्हन’ के बारे में जो खुलासा हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान था। पुलिस जांच के बाद सामने आया कि वह पहले से ही शादीशुदा थी। इतना ही नहीं, लुटेरी दुल्हन के भाई का किरदार अदा करने वाला व्यक्ति ही उसका पति निकला। पति ने ही परिवार को ठगने के लिए शादी का ताना बाना बुना था। पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
 

हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले परिजनों को होटल में सोता छोड़ नकदी और जेवर लेकर फरार हुई ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके साथ उसके भाई को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल, हरिद्वार कोतवाली में सोनिया पत्नी वेदप्रकाश निवासी कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने शिकायत देकर बताया था कि उन्हें अपने भाई दीपक की शादी करनी थी। इसी बीच महावीर निवासी घुइंया भरई जैलीपुर जिला शाहजहांपुर यूपी उनके संपर्क में आया।


 



उसने अपनी बहन अंजली से दीपक की शादी कराने की बात कही। 18 दिसंबर को उन्होंने महावीर की बहन से दीपक की शादी करा दी। हाल ही में वह परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। यहां एक होटल में उन्हें सोता छोड़ अंजली जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई थी।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के पास ‘लुटेरी दुल्हन’ अंजली को और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली में पूछताछ में आरोपी अंजली ने बताया कि उसका असली नाम पूजा है। उन्होंने ठगी के लिए शादी की साजिश रची थी। उसने बताया कि शादी कराने में उसके भाई की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति महावीर उसका पति है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेवर और नकदी बरामद कर ली है।