मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेशभर की भोजन माताओं ने निकाली रैली

मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने आज देहरादून में रैली निकाली। आज प्रदेशभर की भोजन माताओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाली। सचिवालय के पास पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिसके बाद भोजन माताएं वहीं धरने पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं। फिलहाल धरना प्रदर्शन जारी है।


 

तहसील में गरजीं भोजनमाता कामगार यूनियन

सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने बुधवार को कोटद्वार तहसील में प्रदर्शन कर देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए अपनी दस सूत्री मांगों के निराकरण की मांग की। कहा कि भोजनमाताएं न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करा चुकी हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है।
 
बुधवार को उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन की दुगड्डा ब्लाक अध्यक्ष अनीता शर्मा और जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी की अगुवाई में भोजनमाताओं ने कोटद्वार तहसील में धरना-प्रदर्शन किया।

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, दिन का भोजन योजना का निजीकरण न करने, उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, निर्धारित कार्य के अलावा अन्य कार्य न लिए जाने, भोजन माताओं को कामगार श्रमिक घोषित करने, सेवानिवृत्ति होने के बाद पेंशन देने की मांग की।

प्रदर्शन के बाद यूनियन की ओर से तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में कमला देवी, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, सरोज देवी, सुधा देवी, राखी रावत, लीला देवी, निर्मला देवी, सुलोचना देवी, गीता देवी और अनीता देवी आदि शामिल रहे।